Gold Silver

ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने किया सुसाइड: पति को फोन कर आरोपी बोला- मेरे पास तेरी पत्नी के अश्लील वीडियो है 

नागौर।  एक युवक ने विवाहिता का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके उसके पति को फोन किया और विवाहिता से बात करनी चाही। इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला ने शनिवार की शाम घर के बाहर बने टैंक (टांके) में कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला के भाई व पति की रिपोर्ट पर पास के ही गांव के एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला नागौर के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

मृतका का पति जोधपुर में रहकर मजदूरी करता है और मृतका भी उसके साथ जोधपुर में ही रहती थी। 3 दिन पहले मृतका के पति को सुरेन्‍द्रसिंह पुत्र बाबूसिंह रावणा राजपूत (26) निवासी पांचौडी ने फोन कर उसकी पत्नी से बात कराने को कहा। उसने जब बात कराने से इंकार कर दिया तो सुरेन्‍द्रसिंह ने अपने पास मृतका के कई अश्लील वीडियो होने की बात कहकर धमकी दी कि बात नहीं करवाई तो वो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर देगा। इस पर मृतका के पति ने फोन काट दिया। पति ने अगले दिन मृतका को उसके पीहर पाबूसर भेज दिया।

दो दिन बाद सुरेन्‍द्रसिंह ने मृतका के पति को दुबारा फोन किया और कहा कि आज तेरी पत्नी मरने वाली है तू बचा सकता है तो बचाले। इससे पहले आरोपी सुरेंद्र सिंह मृतका के बड़े बाप के घर भी जाकर आया था। इसके बाद मृतका के पति ने अपने ससुराल में अपने ससुर और शाले को फोन कर पूरी घटना कि जानकारी दी और उन्हें अपनी पत्नी का ध्यान रखने को कहा। लेकिन उससे पहले ही मृतका अपने ससुराल धोलियाडेहर गाँव चली गई थी। इससे परेशान होकर मृतका पति ने अपने पिता को भी पूरी जानकारी देते हुए पत्नी का ध्यान करने को कहा।

मृतका के ससुर और ससुराल पक्ष के लोगों ने मृतका का ध्यान किया तो पता चला कि वो घर के पास बने टाँके में कूद गई है और उसकी चप्पल बाहर पडी हुई है। उन्होंने तुरंत उसके पति व पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकला और पांचौड़ी CHC की मोर्चरी में रखवाया। मृतका के पति व भाइयों की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गया है। वहीं रविवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26