Gold Silver

बलात्कार के मामले मे फंसाने से परेशान युवक ने नहर मे कूदकर दी जान

 

बीकानेर।बलात्कार के मुकदमें में फंसाने की धमकी से परेशान होकर एक युवक ने नहर में कूदकर जान दे दी। इस संबंध में मृतक के साले ने कालू पुलिस थाने में रावांसर निवासी दोलाराम पुत्र सुरजाराम जाट पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी किसनासर निवासी ओमप्रकाश पुत्र हरीराम मेघवाल का आरोप है कि उसके बहनोई हड़मानाराम पुत्र गणपतराम निवासी रावासर को दोलाराम ने परेशान किया व झूठे बलात्कार के मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। जिससे परेशान होकर हड़मानराम ने राजियासर में नहर में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 306, एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच लूणकरणसर वृताधिकारी नारायण कुमार बाजिया कर रहे है

Join Whatsapp 26