Gold Silver

बीकानेर: मारपीट से परेशान युवक ने फंदा लगाकर दी जान, उकसाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

बीकानेर: मारपीट से परेशान युवक ने फंदा लगाकर दी जान, उकसाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

बीकानेर। युवक के साथ मारपीट कर फांसी के लिए उकसाने और फांसी लगवा देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में दुर्गा देवी पत्नी सुरेन्द्र गहलोत ने गुमानी देवी,शिवजी गहलोत,कृष्णा,संतोष,शिखा निवासी शिवबॉडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 31 अगस्त 2024 की है। प्रार्थिया ने न्यायालय के आदेश से यह मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में पहले से मर्ग दर्ज है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित पक्ष ने उसके बेटे के साथ मारपीट की और परेशान किया। जिसके बाद आरोपित ने उसे फांसी लगाने के लिए उकसाया और फांसी लगवा दी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26