ट्रॉले ने महिला को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

ट्रॉले ने महिला को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। ट्रॉले ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर में बैठी महिला उछलकर नीचे गिरी और ट्रॉला उसके ऊपर से निकल गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सोमवार दोपहर अनूपगढ़ में करीब 1:30 बजे सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय के सामने का है। मृतका के भांजे मनफूल राम ने बताया कि तुलसी देवी (55) अनूपगढ़ के बाजार से दवाई और घरेलू सामान लेने गई थी। वापस आते समय पड़ोसी के ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान जब ट्रैक्टर ट्राली सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय के पास पहुंची तो अंबेडकर चौक की ओर से आ रहे एक ट्रॉले ने ट्रैक्टर की ट्राली को पीछे से टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तुलसी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। इसी दौरान साइड से ट्रॉला निकालने के चक्कर में ट्रॉला ड्राइवर ने तुलसी देवी के सिर के ऊपर से ट्रॉला चढ़ा दिया। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ने इसकी सूचना अपने परिवार तथा मृतक महिला के परिजनों को दी। ट्रैक्टर चालक ने बताया कि महिला का सिर पूरी तरह कुचल गया था। जिसे शव के साथ एक पॉलीथिन में डालकर अस्पताल लाना पड़ा। उन्होंने बताया कि घटना के लगभग 5 मिनट बाद एक कार की सहायता से ट्रॉले का पीछा भी किया, लेकिन तब तक वो फरार हो गया। वहीं, मृतका के भांजे ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |