Gold Silver

ट्रोले ने मारी ट्रक के टक्कर, केबिन में फंसा ड्राइवर

खुलासा न्यूज बीकानेर। एनएच-52 पर ढाढऱ गांव के पास शनिवार दोपहर एक ट्रोले ने ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक ड्राइवर केबिन में फंसने से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाने से टीम मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर को केबिन से बाहर निकालकर डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। अस्पताल में भर्ती घायल ट्रक ड्राइवर हिसार हरियाणा निवासी सुनील कुमार (27) ने बताया कि वह ट्रक में धागा भरकर वापी से लुधियाना जा रहा था। ट्रक में वह अकेला ही था। शनिवार दोपहर एनएच-52 पर ढाढऱ गांव के पास सामने से आ रहे ट्रोले ने उसके ट्रक के टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक का केबिन बुरी तरह पिचक गया, जिससे वह ट्रक के केबिन में फंस गया। रास्ते से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने हादसे की सूचना सदर पुलिस को दी। ड्राइवर को मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जिसको 108 एंबुलेंस से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp 26