
बिजली के तारों से टच होने पर चिंगारी से ट्रोली में लगी आग






हनुमानगढ़। जिले की मौलवीवास पंचायत क्षेत्र के वार्ड-25 के मोहल्ला में पशुओं के चारे पराली से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बिजली की तारों से भिडऩे के कारण आग लग गई। घटना से मोहल्ले में भगदड़ मच गई। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस दल और आसपास के लोगों ने घरों से पानी डाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस बीच ट्रॉली में लदी पराली को खाली कर ट्रैक्टर को आग से बचाया गया। आग पर पूरी तरह काबू नहीं पा सके तो पीलीबंगा और हनुमानगढ़ से दमकल बुलाई गई। दमकल की दोनों गाडिय़ों की मदद से प्रलय में सुलग रही आग बुझाई जा सकी।पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल मदनलाल शर्मा ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर हनुमानगढ़ से एक और पीलीबंगा से दो दमकल मौके पर पहुंची थी। पराली गांव के ही एक पशुपालक की थी, जो खेतों से इसे लेकर आ रहा था।
ओवरलोड के कारण हो रही हैं दुर्घटनाएं
क्षेत्र में पराली से लदी ट्रॉलियां व अन्य वाहन सामान्यत ओवरलोड होते हैं। हालांकि इनमें वजन कम होता है, लेकिन पराली वाहन से बाहर लटकी रहती है। इस कारण पराली बिजली की तारों या ट्रांसफार्मर से भिड़ जाती है। बेहद ज्वलनशील पराली तुरंत ही आग भी पकड़ लेती है और बड़ी दुर्घटना की आशंका बन जाती है। पराली से लदे ट्रक भी हाइवे पर दुर्घटनाओं की वजह बनते हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।


