Gold Silver

ड्राइवर को नींद की झपकी आई, दुकान में घुसा ट्रॉला, टक्कर से 2 लोगों की मौत

हनुमानगढ़। जिले के फेफाना थाना क्षेत्र में सोमवार अलसुबह एक तेज रफ्तार ट्रॉला दुकान में जा घुसा। इस दौरान सड़क किनारे चाय पी रहे 2 व्यक्ति ट्रॉला की चपेट में आ गए। हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति ने इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रॉला को दुकान से निकाला। प्रारंभिक पूछताछ में नींद की झपकी के कारण ट्रॉला से कंट्रोल छूटने की बात बताई है।

थाना प्रभारी मानसिंह गोदारा ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब 5:15 बजे सूचना मिली कि नोहर-फेफाना मोड़ पर एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया है। इस पर एएसआई इंद्राज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से ट्रॉला को दुकान से बाहर निकाला। लोगों ने बताया कि दिलबाग खां और पवन सहारण सड़क किनारे खड़े होकर चाय पी रहे थे। तभी नोहर-भादरा मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहा ट्रॉला अचानक अनियंत्रित हो गया और दोनों व्यक्तियों को चपेट में लेते हुए दुकान में जा घुसा। हादसे में दिलबाग खां पुत्र मिंटू खां निवासी रामसरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पवन सहारण (26) पुत्र लेखराम निवासी ख्यालीवाला ढाबा जिला फाजिल्का (पंजाब) बुरी तरह से जख्मी हो गया। पवन सहारण को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रॉला ड्राइवर भानीराम पुत्र चिमाराम निवासी चक 1 LKD बीकानेर को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह सिरसा (हरियाणा) से बीकानेर जा रहा था। इस दौरान नींद की नींद की झपकी आने के कारण ट्रॉले से उसका कंट्रोल छूट गया और हादसा हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दिलबाग खां लोडर का ड्राइवर था, जबकि पवन सहारण रॉयल्टी नाके पर कर्मचारी था। उसके साथ दुर्गादत्त निवासी नग्गी भी था, जो बच गया।

Join Whatsapp 26