Gold Silver

ट्रॉला ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर:ट्रैक्टर को 30 फीट तक घसीटता ले गया

हनुमानगढ़। जिले के पक्का भादवा मुख्य बस स्टैंड के पास एक तेज गति से आ रहे ट्रॉले ने सड़क से नीचे खड़े एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त तरीके से हुई की ट्रैक्टर और ट्रॉली अलग हो गए और ट्रैक्टर को ट्रॉला करीब 25 से 30 फीट तक अपने साथ ही घसीटता ले गया। राहत की बात ये है कि किसी को गम्भीर चोट नहीं आई। पक्का भादवा निवासी सुरेंद्र ने बताया कि पक्का भादवा मुख्य बस स्टैंड पर तेज गति से आ रहे ट्रॉला ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रॉली-ट्रैक्टर को ट्रक अपने साथ करीब 30 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। सुरेंद्र ने बताया कि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रैक्टर ड्राइवर ने टक्कर लगते ही ट्रैक्टर से छलांग लगा दी, जिससे वो बच गया। हालांकि ट्रॉला ड्राइवर को मामूली चोट लगी हैं। ट्रैक्टर और ट्रक ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के लिए गोलूवाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार बिंझबायला निवासी किसान खेत में लगाने के काम आने वाले पक्के नक्के लेने के लिए पक्का भादवा आया हुआ था। उसने अपने ट्रैक्टर के पीछे दो ट्रॉली जोड़ रखी थी। एक ट्रॉली उसने हादसे से पहले ही साइड में खोल दी। वहीं, दूसरी ट्रॉली को वह पक्के नक्के डालने के लिए सड़क के किनारे ही बनी एक मिनी फैक्ट्री में ले जाने की तैयारी कर रहा था कि तभी गोलूवाला की तरफ से तेज गति से आए ट्रॉला ने गलत दिशा में आते हुए सड़क से नीचे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। ट्रक खाली था ओर गोलूवाला से पक्का सारणा की तरफ जा रहा था।

Join Whatsapp 26