
पीबीएम ट्रोमा सेंटर में कार लूट प्रकरण का तीसरा आरोपी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में कार लूट प्रकरण में सदर पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार तीसरे आरोपी गोविंद जाट को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि इसमें पहले दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से एक हरिओम रामावत को गंगाशहर पुलिस ने घर पर फायरिंग करने के एक प्रकरण में दबोचा था।
यह है पूरा मामला
पंजाब से इलाज करवाने बीकानेर पीबीएम आए मरीज की कार ट्रोमा के बाहर खड़ी थी, जिसमें ड्राईवर था। अचानक गोविंद व उसके साथियों ने मिलकर फायरिंग की तथा कार लूट ले गए। बताया जा रहा है कि हरिओम व उसके साथियों ने तो गंगाशहर फायरिंग प्रकरण के बाद फरारी इसी कार में काटी थी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |