Gold Silver

बीकानेर: कुर्सी से मारने का किया था प्रयास, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

बीकानेर। नोखा पुलिस ने सरकारी डॉक्टर के साथ मारपीट करने के मामले में हियांदेसर निवासी नंदलाल जाट व नोखा के वार्ड नंबर 26 निवासी जेठाराम को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 26 मई 2023 को जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर सुमित माचरा ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 26 मई को वो ड्यूटी के दौरान मरीजों को देख रहा था। इस दौरान दो व्यक्ति हियांदेसर निवासी नन्दलाल जाट व जेठाराम आए व उसके साथ गाली गलौज करने लगे। सीधे मरीज को देखने से मना किया तो कुर्सी उठाकर मारने का प्रयास किया। इसी घटना के दौरान जेठाराम विडियो बना रहा था व मेरे साथ धक्का मुक्की कर रहा था। इससे पूर्व भी आरोपी नन्दलाल एक बार सरकारी आवास पर आया था और उस दिन भी गाली गलौज करके गया व साथ में देख लेने की धमकी भी दी थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम गठित कर मामले में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया।

Join Whatsapp 26