
मोटरसाइकिल ऊपर चढाकर मारने का किया प्रयास






बीकानेर। मोटर साइकिल ऊपर चढ़ाकर मारपीट करने का मामला गंगाशहर थाने में दर्ज किया गया है। विधि कॉलेज परिसर, सिने मैजिक सिनेमा रोड निवासी भंवरलाल विश्नोई ने आकिल पुत्र मुश्ताक के खिलाफ मामला दर्ज करवााया है। दर्ज मामले के मुताबिक 23 मई की शाम को आरोपी ने उस पर व चौकीदार पर मोटर साइकिल चढ़ाई तथा जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने इन दोनों के साथ मारपीट की।


