
शान से फहराया तिरंगा,गूंजे देशभक्ति के तराने






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में स्वाधीनता दिवस पर अनेक शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। बेसिक कॉलेज प्रांगण में प्राचार्य डॉ सुरेश पुरोहित एवं संस्था सचिव अमित व्यास ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. पुरोहित ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण भी किया। समारोह में कॉलेज के अन्य शिक्षकगण व स्टाफ उपस्थित थे।
हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान
हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, बीकानेर में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर गोयल ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और माँ भारती के वीर सपूतों के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।
असंगठित मजदूर यूनियन
असंगठित मजदूर यूनियन राजस्थान प्रदेश के तत्वावधान में मुक्ता प्रसाद यूआईटी पार्क मे स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वार्ड पार्षद मांगीलाल विश्नोई,यूनियन प्रदेशाध्यक्ष शबनम बानो,प्रदेश महामंत्री नवीन आचार्य, मन्नू भाई,शबनम बानो, नाजरा मुमताज शेख,अशोक कच्छावा,जाकिर, राम साघ, रेवंत राम आदि मौजूद रहे। साथ ही वर्ष 2020 मे 80 प्रतिशत नम्बर लाने वाले छात्र छात्राओं को मैडल व यूनियन के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गानो पर अपनी प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर पार्षद मांगीलाल विश्नोइ,नरसिंह ब्यास,धनसुख आचार्य,योगेश पालीवाल,शबनम बानो, नवीन आचार्य आदि ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाला।
श्री पीपा क्षत्रिय समाज
श्री पीपा क्षत्रिय समाज भवन,श्री पीपा क्षत्रिय मोहल्ला के अंदर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजक ुमार कच्छावा (सचिव श्री पीपा क्षत्रिय समाज सामूहिक विवाह समिति,मुख्य अतिथि राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल मनोज चांवरिया व हरि ओम थे। इस मौके पर मनोज,भीम टाक, राजेन्द्र बडगुजर, बाबूलाल सोलंकी, प्रेम दैया, जय प्रक ाश चौहान, रामदेव दैया व कैलाश भार्गव ने भी राष्ट्रीय पर्व को मिल जुलकर सामाजिक एकता के साथ मनाने की सीख दी। अंत मे टीम युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम देव दैया ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामदेव दैया, मुकेश दैया, पी सी सोलंकी , मुरली दैया, मनोज सोलंकी, संजय चौहान, नवदीप टाक, कैलाश भार्गव, लाला महाराज, लोकेश सोलंकी,मेघराज सोलंकी,कुशाल टाक,रौनक क च्छावा ,कमल सोलंकी व राहुल सोलंकी आदि उपस्थित थे ।
दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
शेरेरां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में स्वाधीनता दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता और ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण छुट्टी पर गांव आए भारतीय सेना के जवानों और शेरेरां पुलिस चौकी के जवानों के हाथों करवाया गया। आयोजन समिति के भगवानाराम गोदारा ने बताया कि कुल चार प्रकार के इवेंट आयोजित किए गए जिसमें में निम्न प्रतिभागी विजेता रहे सुरेंद्र रतनगढ़, रमेश जाखड़ हेमेरां राकेश जाट रतनगढ़, परमाराम मुण्डसर रामकिशन बम्बलू संजय और शंकरलाल, सुखदेव कोजाराम पहलवान भोजेरां मनोज, राजवीर सिंह नारायण राहुल।। कार्यक्रम में परमेश्वर सारस्वत, भागीरथ गोदारा, मदन मूण्ड, लालचंद सारस्वत, नारायण राम गोदारा रामगोपाल मूण्ड आदी उपस्थित रहे। मंच संचालन सिताराम सियाग ने किया।।


