
बीकानेर में हर तरफ़ तिरंगा ही तिरंगा, राष्ट्रीयता जागृत करने का प्रयास






एमजीएसयू की पहल हर घर तिरंगा अभियान में ग्राम स्वरूपदेसर हुआ तिरंगामय
स्वरूपदेसर को स्मार्ट विलेज बनाना रहेगा एमजीएसयू का प्रयास : प्रभु दान चारण
हर घर तिरंगा अभियान में दिखा ग्राम स्वरूपदेसर की महिलाओं और बच्चों में विशेष उत्साह : डॉ. मेघना शर्मा
आजादी के अमृत महोत्सव थीम से गांव-गांव को जोड़ना जरूरी : डॉ. बिट्ठल बिस्सा
भारतीय ग्रामीण संस्कृति को भरपूर जीता है हमारा राष्ट्रीय ध्वज : डॉ॰अनिल कुमार दुलार
एमजीएसयू द्वारा गोदित ग्राम स्वरूपदेसर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज पंचायत के सदस्यों को साथ लेकर एमजीएसयू के प्रतिनिधि दल ने रैली के रूप में गांव के प्रत्येक घर में तिरंगा लगवाने, फहराने व प्रत्येक व्यक्ति को तिरंगे का महत्व समझाने का सुप्रयास किया। एमजीएसयू का प्रतिनिधिदल शनिवार सुबह तिरंगे लेकर स्वरूपदेसर पहुंचा।
ग्राम पंचायत व समिति के समस्त सदस्यों से चर्चा करते हुए प्रत्येक घर पर तिरंगा लगाने की अपील के साथ साथ आज़ादी के अमृत महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गांव के एक एक सदस्य को तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की। एमजीएसयू के दल में गोदित गांव के प्रभारी डॉ. प्रभुदान चारण ने कहा स्वरूपदेसर को स्मार्ट विलेज बनाने का प्रयत्न सदैव एमजीएसयू करता रहा है एवंम विकास चरणों से परिचित करवाते हुए ग्रामवासियों से निरंतर मिलते रहने का प्रयास एमजीएसयू के सदस्य करते रहते हैं। एमजीएसयू की मीडिया सेल के समन्वयक डॉ मेघना शर्मा ने कहा कि गांव की महिलाओं और बच्चियों में खासा उत्साह देखा गया और उन्होंने तिरंगे को अपने घर पर पारंपरिक रंगोली, मांडना इत्यादि अलंकरण की तरह लगाने हेतु स्वीकार किया। डॉ॰ मेघना ने बूढ़ी गांधी कहलाने वाली मातंगिनी हाज़रा के जीवन से प्रेरणा लेने का उद्घोष मंच से किया।
एमजीएसयू के आजादी के अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ. बिट्ठल बिस्सा के अनुसार अमृत महोत्सव के महत्व से गांव गांव को जोड़ने पर ही संपूर्ण भारतवर्ष इसके महत्व को जान सकेगा और युवा पीढ़ी इससे आगे और बड़ा स्वरूप देने में सफल रहेगी।
पर्यावरण विभाग के डॉ॰ अनिल कुमार दुलार के अनुसार हमारा राष्ट्रीय ध्वज भारतीय ग्रामीण संस्कृति को भरपूर जीता है और तीनों रंग अनेकता में एकता को परिलक्षित करते हैं।
ग्राम पंचायत के सदस्यों में सरपंच उदराम जी, रत्न सिंह सियाग, प्रहलाद, ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक उपाध्याय, भँवर, बाबूलाल, महिलाएं व बालक बालिकायें और पंचायत समिति के अन्य लोग तिरंगा रैली में शामिल रहे।
उल्लेखनीय है स्वरूपदेसर गांव में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए कुलपति सचिवालय में 13 से 15 अगस्त के मध्य तिरंगा अभियान के पोस्टर का विमोचन कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया था जिसे आज साकार रूप देने के लिए एमजीएसयू का प्रतिनिधिदल स्वरूपदेसर रवाना हुआ ।
स्वतंत्रता के 75 वे अमृत महोत्सव के तहत “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत ग्राम कपूरीसर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सरपंच प्रतिनिधि सुशील सारस्वत की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । स्कूल के सभी छात्र छात्राओं के साथ सभी अध्यापकगण ओर अभिभावकों के प्रत्येक के हाथ मे तिरंगा लेकर डी जे में देश भक्ति गानों के साथ पूरे गांव में बड़ी धूम धाम से एक विशाल रैली निकाली गई । पूरा गांव भारत माता के जयकारों से गूंज उठा । गांव के लोगो ने देश भक्ति धुन पर खूब जमकर नृत्य भी किया ।स्कूल के सभी बच्चे बहुत ही अनुशासित नजर आए । रैली को सम्बोधित सरपंच प्रतिनिधि सुशील सारस्वत , भाजपा नेता बद्री प्रसाद तावनियाँ , दौलत राम सारस्वत ( अध्यक्ष आजाद युवा विकास समिति ) , कार्यवाहक प्रधानाचार्य महावीर सिंह चारण ने किया । कार्यक्रम में मंच संचालन अध्यापक दुर्गाराम जी स्वामी ने किया । कार्यक्रम में आयुर्वेदिक चिकित्सक मगन नाथ जी , धर्मपाल जी रोझ कार्यवाहक प्रधानाचार्य के निर्देशन में,महावीर सिंह चारण व्याख्याता,कांता चौधरी,दुर्गाराम स्वामी,शिवराज धत्तरवाल,हजारी राम जी,बुधराम जी,अफसाना जी,विनोद कुमार छिम्पा जी ,पवन जी स्वामी,कालू गर जी,शेखर सारस्वत ,पवन जी गोदारा ,पंचायत सहायक शिवचन्द शर्मा ,सुभाष शर्मा , प्रकाश तरड़ ,किशन लाल नाई ,भेराराम शर्मा ,अमीलाल सुथार सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे ।
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर में तिरंगा यात्रा निकाली आज लूणकरणसर में तिरंगा यात्रा हनुमानजी मन्दिर से मुख्य बाजार व इंद्रा बाजार से कालू रोड़ होते हुए हनुमान मन्दिर तक dj के द्वारा देश भक्ति गीतों से गुंजायमान व तिरगे साथ मे लेकर यात्रा निकाली संयोजक राजू धतरवाल व सह सयोजक राकेश तातेड़ भानुप्रताप शर्मा प्रधान कानाराम गोदारा कैलास सारस्वत पूर्व सरपंच लूणकरणसर उम्मेदसिंह शेखावत श्याम पारीक गणेश गोरिसरिया गोपालनाथ योगी किराना व्यापार संघ के अध्यक्ष नवरत्न अग्रवाल चंद्रमोहन डाल लालनाथ राजू चौहान हरमान नाथ शेखसर से बनवारी लाल गोदारा सरपंच हेतराम गोदारा अनिल सकसेना प स सदस्य भीयाराम मेघवाल राकेश नायक खाफी संख्या में सदस्यों ने यात्रा में भाग लिया ।


