
पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि






बीकानेर। शिवम् पब्लिक स्कूल संस्थान में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर दो मिनिट का मौन रख कर उनको सच्ची श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर शिक्षक राकेश भादाणी ने बताया कि आज के ही दिन देश के पुलवामा में आंतकवादियों ने देशे के जवानों पर हमला कर दिया था इस हमले में करीब 44 सीआरएफ के जवान शहीद हो गये थे। आज अगर हम सुरक्षित है तो देश के जवानों के कारण, हमें उनका आदर करना चाहिए। जब हम घरों में बैठे रहते है,तब व गर्मियों और सर्दियों बोर्डर पर अपने परिवार को छोड़कर हमारी रक्षा करते है। इस मौके पर शाला स्टाफ ने शहीदों के चित्र पर पुष्पंाजंलि कर श्रद्धांजलि दी। नंदा भादाणी,डिम्पल जैन, सरस्वती भादाणी, बबीत कंसारा आदि ने अपने विचार रखे।


