शहीद मेजर जेम्स थॉमस की शहादत को किया नमन

शहीद मेजर जेम्स थॉमस की शहादत को किया नमन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अमर शहीद मेजर जेम्स थॉमस की 17वें शहादत दिवस पर गौरव सेनानी एसोसियेशन- बीकाणा एवं 7 राज बटालियन, एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को वार मेमोरियल (शहीद स्मारक) पब्लिक पार्क में श्रद्धांजली समारोह का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि समारोह के दौरान कर्नल जॉनी थॉमस, राजू थॉमस, फादर थॉमस, कर्नल बीका (सेवानिवृत), श्रीमती विमला डुकवाल, लेफ्टिनेंट देवेश सहारण, लेफ्टिनेंट विनोद बलानी और 7 राज बटालियन एनसीसी, बीकानेर के स्टाफ सहित एनसीसी कडेट्स और कई गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। मधुरिमा सिंह, कैडेट कुलंजन और कैडेट सुनील गहलोत ने इस मौके पर कविता की प्रस्तुति दी। मेजर जेम्स थॉमस 28 जनवरी 2006 को पुंछ सैक्टर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हुए थे , उन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। उनका समर्पण और बलिदान देश के लिए अद्वितीय हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |