
अग्रवाल समाज द्वारा संवित सोमगिरि जी महाराज को श्रद्धांजलि






खुलासा न्यूज,बीकानेर। अग्रवाल समाज चेतना समिति द्वारा शिवबाड़ी रोड़ स्थित अग्रवाल भवन में बीकानेर के विवेकानन्द परम श्रद्धेय संवित सोमगिरी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं विनोद गोयल,सुनील बंसल,मनीष चौधरी,मनीष गुप्ता,बालकिशन गुप्ता,संजय गुप्ता व सुशील बंसल ने विचार रखे।समिति द्वारा महाराज की स्मृति में आटा व सुखा राशन किट के 101 पैकेट जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाने का कार्य प्रारंभ किया गया।


