
समाजसेवी एवं नेहरू शारदापीठ कॉलेज अध्यक्ष भादाणी को दी श्रद्धांजलि





खुलासा न्यूज बीकानेर। श्री नागरिक शिक्षा समिति एवं नेहरू शारदा पीठ कॉलेज के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम भादाणी के लिए श्रद्धांजलि सभा रखी गई। बीकानेर पुष्करणा समाज के अति स मानित तथा बिक्री कर विभाग में उप आयुक्तपद से सेवानिवृत्त अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भादाणी को गोपेश्वर बस्ती स्थित भादाणी तलाई के पास श्रद्धांजलि सभा रखी गई। जिसमें कई लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। परिवारजनों को दूरभाष पर मंत्री बी.डी. कल्ला, भंवरसिंह भाटी सहित कई राजनेताओं व प्रबुद्धजनों ने संवेदनाएं व्यक्त की तथा इसे समाज के लिए बड़ी क्षति बताया है। श्रद्धांजलि सभा में पुजारी बाबा, महावीर रांका, एड. महेन्द्र जैन, एड.ओमप्रकाश भादाणी, मदन मोहन जोशी, डॉ. ओम आचार्य, कृष्णकांत पुरोहित, जे.के. पुरोहित, शंकरलाल आचार्य, शिक्षक नेता भंवर पुरोहित, इंजी. गिरीराज आचार्य, डॉ. संजय आचार्य,डॉ. किशोरी लाल भादाणी, राजेन्द्र भादाणी, रमेश भादाणी,विष्णुदत्त (नू पहलवान),, ललित छंगाणी (कोच साहब) केप््टन शंशाक किराडू, बालकिसन कल्ला, पत्रकार ने पुष्पांजलि अर्पित की। वासुदेव व्यास, पी.डी. व्यास ने बतायाा कि ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण भादाणी का निधन हो गया था। भादाणी कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं में पदाधिकारी रह चुके हैं। समाजसेवी भादाणी के निधन पर कई संस्थाओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।


