*101 वर्षीय वयोवृद्ध समाजसेवी मूलजी कांटा को श्रद्धांजलि

*101 वर्षीय वयोवृद्ध समाजसेवी मूलजी कांटा को श्रद्धांजलि

बीकानेर। मेड़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के 101 वर्षीय वयोवृद्ध समाजसेवी मूलजी कांटा के निधन पर सादर श्रद्धांजलि। अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेश अध्यक्ष पहलवान महावीर कुमार सहदेव, बीकानेर जिला कुश्ती संगम के सचिव जगन पूनिया, महेंद्र सिंह चौहान ने मूलचंद जी के निधन पर आत्म भाव से श्रद्धांजलि दी। स्वर्णकार समाज के पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने इस अवसर पर कहा कि मेड़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज में मूलजी कांटा का विशेष सहयोग रहा। वे अपने परिजन एवं भाइयों समेत समाज के हर वर्ग की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहें। मूलजी कांटा के भाई भतीजे समेत सैकड़ों की तादाद में उनका खुद का परिवार है जो सेवा कार्यों में तत्पर रहता है। मूलजी स्वर्णकार समाज ही नहीं हर समाज के लिए वे आगे रहते थे और अपनी जानकारी के अनुसार राय मशवरा की दिया करते थे। समाज परिवार में छोटी बड़ी कोई बात होने पर वै किसी को भी थाना कचहरी तक लोगों को नहीं जाने देते थे और अपने स्तर पर ही संधि करवा देते थे। ज्ञात रहे हाल ही में मार्च महीने में मूलजी ने अपना 101 वा जन्मदिन मनाया था जिसमें सैकड़ों लोगों ने भागीदारी निभाई और अपने जन्मदिन के 3 माह बाद 25 मई 2022 को वै पंचतत्व में विलीन हो गए। उनकी अंत्येष्टि क्रिया के दौरान समाज के हर वर्ग के लोग उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |