
मोहता चौक में तुलसीदास पुरोहित व गोपाल व्यास को दी श्रद्धांजलि






बीकानेर । सांस्कृतिक पाटा मोहता चौक के तत्वाधान में सेवानिवृत्त पुलिस उप अधीक्षक व समाजसेवी स्वर्गीय श्री तुलसीदास पुरोहित व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पत्रकार स्व. गोपाल व्यास की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई इस अवसर पर सैकड़ों गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय तुलसीदास पुरोहित व स्वर्गीय गोपाल व्यास के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक जताया रामरतन जोशी व सुंदर लाल जोशी ने कहा कि बीकानेर की जनता ने दो अमूल्य रत्नों को खो दिया है अमूल्य रत्नों की क्षतिपूर्ति कभी भी नहीं होगी वरिष्ठ कर्मचारी नेता लक्ष्मण पुरोहित ने सभा का संचालन करते हुए कहा कि तुलसीदास पुरोहित का बहादुरी के चलते अपराधियों में जबरदस्त ख़ौफ़ था वही निर्दोष, पीड़ित व समाज के लिए बड़े ही सरल सहज व मृदुभाषी होने के साथ-साथ सकारात्मक सोच के धनी थे उनके चले जाने से हमें अपूरणीय क्षति हुई है उपभोक्ता सरंक्षण समिति के अध्यक्ष खुशाल चंद व्यास व शिक्षक नेता सुरेश के. व्यास ने कहा कि स्वर्गीय गोपाल व्यास वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व निडर और निर्भय पत्रकार भी थे उनकी कमी खलती रहेगी श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी मांगीलाल जोशी कर्मचारी नेता केके व्यास गोसेवक मनु पहलवान रामचंद्र जोशी कथाकार व पंडित दामोदर व्यास राजकुमार उमर भाई प्रेम रतन जोशी शेखर छंगानी ताराचंद देवकिशन ओझा मेघराज सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शोक जताकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और अपने संबोधन में एक ही स्वर में कहा कि स्वर्गीय श्री तुलसीदास पुरोहित व स्वर्गीय श्री गोपाल व्यास तो हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी विशेषताओं व गुणों को युगो युगो तक याद करेंगे व अंत में तुलसीदास पुरोहित और गोपाल व्यास अमर रहे अमर रहे के नारे लगाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


