
बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष व करणी इंडस्ट्रीयल के संस्थापक तिवाड़ी को दी श्रद्धाजंलि






खुलासा न्यूज बीकानेर। भा. ज. पा. के पूर्व जिलाध्यक्ष व करणी इंडस्ट्रीयल के संस्थापक अध्यक्ष स्व. द्वारका प्रसाद तिवाड़ी की आज 13वीं पुण्यतिथि थी। आज करणी इंडस्ट्री के एसोसिएशन भवन में हर वर्ष की भांति उनकी पुण्यतिथि के उपलक्ष में सैकड़ों कार्यकर्ता व करणी इंडस्ट्री एरिया के व्यवसाइयों ने उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। जिसमें मुख्य रूप से भा. ज. पा. जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, गोपाल गहलोत, महेश कोठारी, नारायण बिहानी, कैलाश पारीक, सुशील व्यास पार्षद, शिवकुमार पांडिया, कर्मचारी नेता रमेश तिवाड़ी, सुशील एडवोकेट, हनुमान सिंह चावड़ा, आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पण किये।


