Gold Silver

स्वतंत्रता सेनानी डागा की पुण्यतिथि पर पर दी श्रद्धाजंलि

खुलासा न्यूज,बीकानेर। डागा चौक में स्वतंत्रता सेनानी स्व. जीवनलाल डागा की सातवीं पुण्यतिथि पर उनके निवास स्थान पर श्रद्धाजलि सभा का आयोजन कर स्व. डागा को पुष्पाजलि दी गई। उनके दतक पुत्र श्याम सुन्दर,पीयूष, सोहनलाल जोशी,गिरधर तंवर,मुकनाराम चौधरी,प.दुर्गा दत,मनमोहन पुरोहित,सुन्दर लाल,मदन सेवग ,आनंद सारस्वत,कमल कल्ला,मुलसा चौधरी,उम्मेद,गिरधर व्यास,रघु पारीक,सूरजाराम,बाबूलाल,गिरधारी लाल,राजेन्द्र मून्दडा व अन्य लोगों द्बारा पुष्पांजलि देकर डागा के जंगे आजादी में किये गये कार्यों को याद किया।

Join Whatsapp 26