Gold Silver

कैप्टन चन्द्र चौधरी बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कैप्टन चन्द्र चौधरी बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
खुलासा न्यूज़। कैप्टन चन्द्र चौधरी की 22वे बलिदान दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई जिसमे चेतराम जी थालोङ,जयदयाल जी डुडी,कांग्रेस नेता राजेन्द्र जी मुंड,बिसनाराम जी सिहाग,एडिशनल एस.पी. दीपचंद जी,जयनारायण जी घिंटाला, राजेन्द्र सिंह राठौड़ भीमराज जी सारस्वत,किशन जी सारस्वत,दिनदयाल जी बिंझासर,सुंदर लाल जी गौदारा,शंकर लाल जी सारण सहित अनेक गणमान्य लोगों ने कैप्टन चन्द्र चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर महिला व पुरूष कबड्डी और बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जिले भर से आये खिलाङ़ियों ने दर्शको का मनोरंजन करवाया। कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर मोहन लाल जी तावणियां टी.एम.हॉलमार्क ज्वैलर्स बीकानेर रहे।

Join Whatsapp 26