कोलायत चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय, तीनों प्रत्याशियों ने लगाया एडी-चोटी का जोर

कोलायत चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय, तीनों प्रत्याशियों ने लगाया एडी-चोटी का जोर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही प्रत्याशियों में जोश बढ़ता जा रहा है। हर प्रत्याशी अपनी एडी से चोटी का जोर लगा रहा है कि किसी भी वोटर से संपर्क करना ना छूट जाए। आज हम आज हम बात कर रहे हैं कोलायत विधानसभा की जो कि सात विधानसभा में सबसे चर्चित विधानसभा है, क्योंकि यहां पर इस समय कांग्रेस से तीसरी बार पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी तो वहीं भाजपा से देवी सिंह भाटी के पौत्र अंशुमान सिंह भाटी मैदान में है और साथ ही आरएलपी से रेंवत राम पवार मैदान में है। पिछले किसी भी चुनाव की अगर बात की जाए तो यहां पर मुकाबला हमेशा भाजपा और कांग्रेस में सीधा रहा ह,ै एक बार देवी सिंह भाटी सामाजिक न्यायमंच से चुनाव लड़े थे और जीते थे। अधिकतर यहां पर भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला होता है। पिछले दो चुनाव लगातार भंवर सिंह भाटी जीत चुके हैं। भाजपा के साथ सात बार विधायक रहे देवी सिंह भाटी को चुनाव हार चुके हैं। अब पार्टी ने अंशुमान सिंह भाटी को भाजपा से टिकट दिया है, कोलायत विधानसभा का चुनाव इस बार इसलिए रोमांचक हो गए हैं, क्योंकि यहां पर आरएलपी ने सबसे बड़ा दाव खेला है, वह है यहां पर दलित समाज से रेंवत राम को पंवार को उतार के मुकाबला को त्रिकोणीय कर दिया है। यह मुकाबला इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां पर दलित समाज के सबसे ज्यादा वोट है, अगर देवी सिंह भाटी की बात की जाए तो राजपूतों का एक बड़ा धड़ा पार्टी समर्थक है तो वही कांग्रेस के पास पिछले दो चुनाव में जाट जाति मुस्लिम समुदाय और दलित समाज के ज्यादातर वोट भंवर सिंह को मिले थे। अगर बात की जाए रेंवत राम पवार की तो अगर दलित आवाज और जाटों के वोटों का ध्रुवीकरण करने में रेवंत राम पवार और हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर अगर कामयाब हो जाते हैं तो यह सीट भाजपा और कांग्रेस दोनों के बीच शिद्दत बन सकती है क्योंकि दलित और जाट समाज के वोट लेने में अगर रेवंत राम कामयाब हुए तो कोलायत का नजारा कुछ और ही होगा। ऐसे में भंवर सिंह भाटी को खतरा हो सकता है, लेकिन भंवर सिंह अब राजनीति में मंजे हुए खिलाड़ी बन चुके हैं, इसलिए वे किसी न किसी तरीके से यह प्रयास करेंगे की इन वोटों का धु्रवीकरण ना हो लेकिन जिस तरीके से रेवंत राम पवार चुनाव मैदान में डटे हैं उसे तरीके से लग रहा है कि इस बार दलित समाज के वोट डाइवर्ट हो सकते हैं। अगर ऐसा करने में कामयाब हुए रेवंत राम पवार तो यह पहली बार होगा कि किसी राजपूत बाहुबली सीट पर किसी दलित समाज के नेता ने दो राजपूत नेताओं को हराकर इस सीट पर कब्जा किया। आने वाले दिन ही बताएंगे की कोलायत की राजनीति का वोट किसी और करवट लेगा लेकिन फिलहाल यहां पर अब रेवंत राम पंवार ने मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |