Gold Silver

ट्रेन की चपेट आने से महिला की मौत

बीकानेर। देशनोक रेलवे स्टेशन से पलाना की और जानेवाली रेलवे ट्रेक पर एक विवाहिता की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।देशनोक थाने के हेड कांस्टेबल जयकिसन ने बताया कि मृतक महिला की शिनाख्त निवासी गंगाशहर हाल निवासी वार्ड नं 1 देशनोक मुन्नीदेवी(40) पत्नी ओमप्रकाश जाति भार्गव के रूप में हुई । मृतका मुन्नीदेवी का शव देशनोक सीएचसी लाया गया जहां मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मृतका के भाई रामु उर्फ रामलाल भार्गव की रिपोर्ट पर देशनोक थाने में मर्ग दर्ज की गई है।दर्ज मर्ग के अनुसार मृतक महिला की मानसिक स्थिति ठीक नही थी।पिछले लगभग 15 वर्षो से महिला अपने पीहर देशनोक में रह रही थी। शुक्रवार की रात को दो बजे के करीब मृतका मुन्नीदेवी बिना बताए घर से निकल गई थी।

Join Whatsapp 26