ट्रेन के इंजन में लगी आग मचा हड़कंप

ट्रेन के इंजन में लगी आग मचा हड़कंप

जयपुर। बुधवार सुबह जयपुर के जगतपुरा स्टेशन के पास एक जयपुर हिसार पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लग गई। आग लगने के कारण ट्रेन को वहीं रोक दिया गया। घटना के वक्त ट्रेन में काफी यात्री सवार थे। आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, ट्रेन के लिए दूसरा इंजन बुलाया गया है। जानकारी अनुसार, जगतपुरा स्टेशन पर रुकने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। इस दौरान स्टेशन से निकलते ही ट्रेन के इंजन में आग लग गई। इंजन में आग धधकती देख लोको पायलट ने ट्रेन वहीं रोक दी और स्टेशन पर सूचना दी। घटना के वक्त ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और दूसरा इंजन बुलाया गया। इंजन में खराबी से ट्रेन काफी देर वहीं खड़ी रही। जिससे यात्री खासे परेशान हो गए। इस दौरान आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाडिय़ां भी मौके पर पहुंची।
काफी देर तक भी दूसरे इंजन की व्यवस्था नहीं होने पर यात्री ट्रेन से उतर गए। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। यात्री ट्रेन से उतरकर टैक्सी और बस की मदद से रवाना हो गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |