राजस्थान में इतनी भीषण गर्मी, बीकानेर में पेड़ों में लगी आग, जोधपुर में सड़कों पर छिड़का गया पानी

राजस्थान में इतनी भीषण गर्मी, बीकानेर में पेड़ों में लगी आग, जोधपुर में सड़कों पर छिड़का गया पानी

राजस्थान में भीषण लू का कहर जारी है। झुलसाने वाली गर्मी के हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जोधपुर में सड़कों पर पानी छिड़कना पड़ा। बीकानेर में तो पेड़ों में आग लग गई। चूरू में दिन में सबसे अधिकतम और जयपुर में रात में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

 

वहीं, दक्षिण राजस्थान (डूंगरपुर और बांसवाड़ा) में तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई है। 7 जिलों में रविवार को तापमान 47 डिग्री से ज्यादा रहा। इनमें चूरू में अधिकतम तापमान 47.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी-झुंझुनूं में 47.7, श्रीगंगानगर में 47.6, धौलपुर में 47.7, संगरिया-हनुमानगढ़ में 47.9, अलवर में 47.3, करौली में 47.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इन 7 जिलों में भीषण लू चली है।

10 जिलों टोंक, अलवर, कोटा, फलौदी, बीकानेर, नागौर, बूंदी, बारां, जालोर, सवाई माधोपुर में लू और हीट वेव चली। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जयपुर का न्यूनतम तापमान प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा है।

 

बीकानेर में पेड़ों में लगी आग, जोधपुर में सड़कों पर छिड़का गया पानी

 

वहीं, गर्मी के कारण बीकानेर के बज्जू में इंदिरा गांधी नहर के किनारे खड़े सैकड़ों पेड़ों में रविवार को भीषण आग लग गई है। आग इतनी जबरदस्त है कि कुछ ही देर में तीन किलोमीटर तक पहुंच गई, जिसे दमकल की मदद से काबू करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही जोधपुर में सड़कों को ठंडा रखने के लिए एंटी स्मॉग गन मशीनें काम में ली गईं। इसके जरिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |