त्रिस्पर्शी एकादशी पर किया वृक्षारोपण,संरक्षण का भी लिया संकल्प

त्रिस्पर्शी एकादशी पर किया वृक्षारोपण,संरक्षण का भी लिया संकल्प

खुलासा न्यूज,बीकानेर। देश-प्रदेश में पेड़ों के लगातार हो रहे दोहन के चलते आ रही ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिये बीकानेर पर्यावरण प्रदूषण निवारण समिति ने एक अनूठी पहल करते हुए प्रत्येक माह वृक्षारोपण का बीड़ा उठाते हुए उसके संरक्षण का संकल्प लिया है। समिति के सचिव विष्णु नारायण बिस्सा ने बताया कि इसकी शुरूआत त्रिस्पर्शी एकादशी से करते हुए फूलनाथ तालाब महादेव मन्दिर में ऊं वसुधेति च शीतोति पुण्यदेति धरेति च नमस्ते सुभगे देवि दु्रमोडंय त्वयि रोपते मंत्र के साथ जामुन के वृक्ष लगाएं गये। बिस्सा के साथ इस पुनित कार्य में मन्दिर के दैनिक भक्त श्रीगिरधर रंगा,मोडाराम चूरा,शिरीष पुरोहित,इकबाल पेन्टर,विष्णु व्यास,गोपाल,हुकमचंद जोशी,संतोष पुरोहित,हर्षित बिस्सा व अन्य भक्त जन शामिल रहे। जिन्होंने 11 वृक्ष लगाएं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |