
शहर के इस इलाके में गिरा पेड़, पोल गिरने से बिजली बाधित, बड़ा हादसा टल





बीकानेर । शहरी क्षेत्र के डागा चौक क्षेत्र में पेड़ के पोल पर गिरने की खबर सामने आयी है। घटना शिवशक्ति सदन के पास की है। जहां पर अचानक से पेड़ पोल पर गिर गया। गनीमत रही की किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार पेड़ पेाल पर गिर गया। जिसके चलते तार टूट गए और आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। पोल पर पेड़ गिरने से एकबारगी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही बिजली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची और बिजली व्यवस्था को दुरस्त करने में जुटी है। स्थाीनय लोगों के अनुसार शहरी क्षेत्र के इस चौराहे में आवागमन अधिक रहता है। ऐसे में जान माल का भी नुकसान हो सकता था लेकिन हादसा टल गया।




