
घायल-बीमार श्वानों का किया उपचार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। मुक्ता प्रसाद स्थित पेट्स वल्र्ड क्लिनिक के द्वारा वल्र्ड जूनोसेस डे पर बजरंग धोरा मन्दिर व उसके आस पास के क्षेत्र मे ट्रीट ऑन स्ट्रीट प्रोग्राम के तहत आवारा पशुओं को भोजन खिलाया गया। श्वानों को पेट मे कीड़े मरने की दवा दी गयी और घायल एवं बीमार श्वानों का उपचार किया गया। प्रोग्राम का संचालन डॉ. क्षितिज गोस्वामी और डॉ. जाग्रति श्रीवास्तव ने किया तथा डॉ अल्ताफ,यथार्थ श्रीवास्तव,आरती गहलोत, कशिश एवं वरुनिका ने पूर्ण सहयोग किया। विदित रहे आरती गहलोत काफी समय से बेजुबानों की सहायता कर रही है और डॉग्स का ईलाज उनका रखरखाव बड़े ही श्रद्धा से करती है ।


