Gold Silver

चर्म रोग, सफेद दाग संबंधित 76 रोगियों का इलाज किया

बीकानेर. राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय द्वारा चरक फार्मा फाइटोनोवा डिवीजन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को बान्दरा बास रोड स्थित चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय की उप अधीक्षक डॉ. मधुबाला शर्मा ने बताया कि शिविर में चर्म रोग, सफेद दाग संबंधित रोगों का इलाज किया गया। चरक फार्मा के एएसएम विकास आचार्य ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम सतत रूप से आयोजित किए जाएंगे। वही अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेदिक विभाग संभाग बिकानेर नरेंद्र शर्मा कार्यालय उप निदेशक आयुर्वेद विभाग जिला बीकानेर बलवीर शरण शर्मा, आरएसएम नेमसिंह राजपुरोहित, मेडिकल प्रतिनिधि चंदन तंवर, मौजूद रहे शिविर मे 76रोगियों का इलाज किया शिविर मे नर्स मनोरम शर्मा विजय लक्ष्मी ने अपनी सेवाएं दी।

Join Whatsapp 26