
इन छ: राज्यों से बीकानेर आने वाले यात्रियों को चेक पोस्टों पर देनी होगी स्वास्थ्य परीक्षा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना की बढ़ती रफ्तार के प्रति जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए महाराष्ट्र,केरल,गुजरात,पंजाब,हरियाणा व मध्यप्रदेश से आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट की अनिवार्यता के संबंध में चेक पोस्ट स्थापित किये गये है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बीकानेर में नाल पुलिस थाने के पास,पूगल फांटा शोभासर चौराहे के पास,बीछवाल थाने के पास,जयपुर बाईपास सर्किल के पास,गंगाशहर रोड पुलिस चौकी के पास,करमीसर रोड पर चेक पोस्ट बनाएं है। इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़ में जयपुर रोड कितासर,सरदारशहर रोड आडसर,बीदासर रोड धर्मास,लूणकरणसर में उरमूल ट्रस्ट के सामने,एन एच 62 अर्जुनसर,नोखा में नाथूसर तिराहा पांचू,चरकड़ा चौकी एन एच 62,छत्तरगढ़ में खारवाली एवं आरडी 420,465,खाजूवाला में 18 केजेडी फांटा,बज्जू में बीकमपुर फांटा,कोलायत में नोखड़ा बोर्डर एन एच 11 पर चेक पोस्ट स्थापित किये गये है। जहां पर सीएमएचओ आवश्यकतानुसार विभाग के कार्मिकों की नियुक्ति करेगा। इसके अतिरिक्त इन सभी चेक पोस्टों पर संबंधित विभाग यथा उपखंड अधिकारी द्वारा भू अभिलेख निरीक्षक,पुलिस,परिवहन विभाग स्वयं के स्तर पर कर्मचारियों को राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाएंगे। जो निरीक्षण करेंगे।


