
पॉजिटिव की नहीं है ट्रेवल हिस्ट्री,स्वास्थ्य विभाग ढूंढ रहा है कारण





बीकानेर। जिले के नोखा दैया गांव की एक 35 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग इसके पॉजिटिव आने के कारणों का पता लगाने में जुट गया है। बताया जा रहा है कि इस महिला के परिवार में किसी की मौत के बाद बाहर से आएं लोगों की सूची तैयार कर उनसे संपर्क करने के प्रयास शुरू कर दिये गये है। जानकारी मिली है कि महिला के कबिले में पिछले दिनों किसी की मृत्यु हुई थी। जिसमें बीकानेर जिले के बाहर से भी काफी संख्या में रिश्तेदार आएं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शायद इन्ही में से किसी के संपर्क में आने से यह संक्रमित हो सकती है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग का जांच दल महिला के संक्रमण के कारणों का पता लगाने में जुट गया है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि महिला पीबीएम अस्पताल के ‘के वार्ड में इलाज ले रही थी, अब उसको डी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉ. मीणा ने महिला की दोनों कीडनी फैल होने के कारण शरीर में रोग-प्रतिरोग क्षमता बहुत ही कम थी, जिसके चलते कोरोना की जांच करवाई तो पॉजिटिव निकली।


