
दर्दनाक : थूकने के लिए बस से बाहर निकाला मुंह, तभी सामने आई एम्बुलेंस से सिर कटकर सडक़ पर गिरा, चीख-पुकार मची



दर्दनाक : थूकने के लिए बस से बाहर निकाला मुंह, तभी सामने आई एम्बुलेंस से सिर कटकर सडक़ पर गिरा, चीख-पुकार मची
बाड़मेर। बाड़मेर में 17 साल के लड़के का सिर पशु एंबुलेंस से कटकर अलग हो गई। लड़का प्राइवेट बस में आखिरी सीट पर बैठा था। थूकने के लिए उसने मुंह खिड़की से बाहर निकाला था।
हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। गाड़ी में खून ही खून हो गया। हादसा धनाऊ थाना इलाके में आलमसर गांव के करीब दोपहर 12 बजे का है।
लड़का बीमार पिता की दवा लेने के लिए बाड़मेर आ रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस और बस को जब्त कर लिया।
SHO गोविंदराम ने बताया- हादसे में बीसासर निवासी रहमतुल्लाह (17) की मौत हो गई है। वह बस से बाड़मेर पिता की दवा लेने जा रहा था। वह सबसे पीछे वाली सीट पर बैठा था।
इस दौरान आलमसर गांव के पास उसने थूकने के लिए मुंह खिड़की से बाहर निकाला। सामने से आई सरकारी पशु एंबुलेंस से उसका सिर कटकर अलग हो गया।
SHO ने बताया- मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने दोनों वाहनों की लापरवाही का आरोप लगाया है।




