
ढाणी में आगजनी से दो भैंस व एक गाय की दर्दनाक मौत दो पशु हुए घायल





महेश देरासरी
महाजन. कांवरसेन लिफ्ट नहर के रामबाग माइनर से जुड़े घेसुरा के चक एक आरबीएम में स्थित एक ढाणी में शुक्रवार को आग लग जाने से दो दुधारू भैंस व एक गाय की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक भैंस और एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार घेसूरा निवासी नरेश छींपा के खेत में बनी ढाणी में दिन में अचानक आग लग गई। आग पशुओं के बाड़े तक फैल गई। जिससे बाड़े में बंधे पशु आग की चपेट में आ गए। हादसे में दो दुधारू भैंस व एक गाय की झुलसने के कारण दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक भैंस व एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। आग की लपेटे उठती देखकर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे व पानी व रेत से जैसे तैसे आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने पर महाजन पुलिस भी मौके पर पहुंची व रिपोर्ट तैयार की। रामबाग सरपंच, हल्का पटवारी, गिरदावर आदि ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का सर्वे कर मुआवजे के लिए रिपोर्ट तैयार की। महाजन पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश पारीक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच कर घायल पशुधन का उपचार किया गया वहीं मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट दी गई। रामबाग सरपंच गोमती गोदारा ने तहसील प्रशासन को नुकसान से अवगत कराते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp
    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


