Gold Silver

एसआई भर्ती परीक्षा देने जा रहे तीन युवकों की सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत

जयपुर। राजधानी जयपुर के चौमूं में गठवाड़ा पुलिया के पास आज अल सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. 2 ट्रेलर और कार की भिड़ंत से हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है एक ट्रेलर में गेहूं तो दूसरे ट्रेलर में टाइल्स भरी हुई थी. इन दोनों ट्रेलरों के बीच फंसने से कार चकनाचूर हो गई. इसके साथ ही भिड़ंत के बाद गेहूं से भरे ट्रेलर में आग भी लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की 2 गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया.
कार में सवार लोग पुलिस स्ढ्ढ की परीक्षा देने जा रहे थे:
मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग पुलिस स्ढ्ढ की परीक्षा देने जा रहे थे. हालांकि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हरमाड़ा व चंदवाजी थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर मौजूद हैं. क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है. हादसे के दौरान हाईवे पर 2 किमी तक लंबा जाम लग गया. जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया.

Join Whatsapp 26