
कार व ट्रक की जबदस्त भिड़ंत मे एक जने की दर्दनाक मौत, कार के उड़े परखच्चे






बीकानेर जिले के देशनोक थाना इलाके रविवार दोपहर को एक कार ट्रक से टकराई जिससे कार के परखच्चे उड़ गये । मिली जानकारी के अनुसार हादसा इतना खतरानाक था की एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार हादसा देशनोक पूल पर हुआ है, तेजी से आ रही कार ट्रेलर के पीछे जा टकराई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए, गाड़ी नम्बरों के अनुसार गाड़ी गुजरात की लग रही है। हादसा देशनोक थाना क्षेत्र के में हुआ है हादसा इतना जबरदस्त था कार परखच्चे उड़ गए। देशनोक पुलिस के सहीराम ने बताया कि की तेज गति से आ रही मारुती आल्टो ट्रक से जा टकराई जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जिसके शव को देशनोक मोर्चरी में रखवाया गया है।


