रोडवेज बस से भिड़ंत में एक युवक की दर्दनाक मौत,एक घायल

रोडवेज बस से भिड़ंत में एक युवक की दर्दनाक मौत,एक घायल

श्रीगंगानगर। जिले के सूरतगढ़ सिटी थाना क्षेत्र में हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका एक साथी घायल हो गया। घायल को सूरतगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

रोडवेज बस से हुई भिड़ंत
गांव 36 एसटीजी निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका जीजा तुरंतलाल साहनी शुक्रवार को पीलीबंगा इलाके से सूरतगढ़ की तरफ मोटरसाइकिल पर आ रहा था। उसके साथ एक अन्य युवक शिवनारायण भी था। इसी दौरान सामने से आ रही रोडवेज बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए तथा घायल को संभाला। ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सरतगढ़ सिटी पुलिस ने युवक का शव सरकारी अस्पताल पहुंचाया वहीं घायल शिवनारायण को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस की सवारियों को अन्य बस से गंतव्य की ओर रवाना किया जबकि घायल का उपचार किया जा रहा है। मृतक का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |