लूणकरनसर सड़क हादसे में एक जने की दर्दनाक मौत

लूणकरनसर सड़क हादसे में एक जने की दर्दनाक मौत

बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे से सरदारशहर जाने वाली सम्पर्क सड़क पर सुईं के पास बाइक फिसलने से बाइक सवार की मौत हो गई। शव को महाजन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवक की बाइक सुई के पास अनियंत्रित होकर से फिसल गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाने के हेड कांस्टेबल मदनलाल जांगू मौके पर पहुंचे। युवक की पहचान गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के निठरांना निवासी मदनलाल बिश्नोई के रुप मे हुई। पुलिस के अनुसार बाइक के आगे आवरा पशु आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई । जिससे युवक को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणो ने बताया कि युवक सुई गांव में काश्त करता है। सायं को युवक बाइक पर गाँव से चार किमी दूर खेत से दूध लेने जा रहा था । लेकिन बीच रास्ते मे हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |