बस के टायर के नीचे आने से बैक महिला कर्मचारी की दर्दनाक मौत

बस के टायर के नीचे आने से बैक महिला कर्मचारी की दर्दनाक मौत

बीकानेर/जैतसर. क्षेत्र के रायसिंहनगर-पदमपुर सडक़ मार्ग पर शनिवार सुबह हादसे में युवती की मौत हो गई। युवती बस से जैतसर क्षेत्र में आई थी। यहां गांव मघेवाली ढाणी के पास बस से उतरने के दौरान हादसा हुआ। युवती बस से उतर रही थी, इसी दौरान वह बस की चपेट में आ गई। हादसा होने के साथ ही बस यात्री और आसपास के गांवों के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। जैतसर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती माया जयपुर में बैंक कर्मचारी थी । वह क्षेत्र के गांव मघेवाली ढाणी की रहने वाली थी। शनिवार सुबह वह जैतसर से निजी बस से रवाना हुई थी तथा उसे गांव मघेवाली ढाणी जाना था। वह गांव मघेवाली ढाणी की ही रहने वाली थी। शनिवार को मघेवाली ढाणी पहुंचने पर वह जैसे ही बस से उतरने लगी तो बस के टायर की चपेट में आ गई। इससे युवती की मौत हो गई। हादसे केबाद बस के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |