फौजी सहित तीन जनों की डूबने से दर्दनाक मौत

फौजी सहित तीन जनों की डूबने से दर्दनाक मौत

बीकानेर।। श्रीडूंगरगढ़ तहसील में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। तीन दोस्त खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने उतरे और वे डूब गए, जिससे तीनों की मौत हो गई। हादसे का पता चलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को डिग्गी से बाहर निकालकर स्थानीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। श्रीडंूगरगढ़ सीआइ सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि रविवार दोपहर में राजेश (25), बजरंग (25) एवं रामनिवास (25) खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने गए थे। इस दरम्यिान राजेश डिग्गी में गहरे पानी में चला गया, वह डूबने लगा तो रामनिवास उसे बचाने कूद गया। वह भी डूबने लगा तो बजरंग दोनों को बचाने डिग्गी में कूद गया। इस तरह तीनों एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गए। यह तीनों दोस्त थे। बाद में ग्रामीणों ने खेत की डिग्गी में शव तैरते देखे तो गांव वालों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को डिग्गी से बाहर निकाल कर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |