Gold Silver

बीकानेर में दर्दनाक हादसा: गन्ने के ज्यूस निकलने की मशीन में हाथ आया, कटकर अलग हुआ

बीकानेर. बीकानेर के लूणकरनसर में सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। गन्ने का ज्यूस बेचकर घर चलाने वाला मजदूर जैसे ही घर पहुंचा। वहां खड़े सात साल के बेटे ने गाड़े पर चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान वो फि सल गया और ज्यूस निकालने वाली मशीन के कटर में उसका हाथ आ गया। जिससे हाथ कटकर अलग हो गया। उसे तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गयाए जहां से अब जयपुर के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार लूणकरणसर कस्बे के कुम्भाणा बास में सोमवार शाम को 7 साल का विष्णु का हाथ गन्ना ज्यूस मशीन के फैन बेल्ट में फं सने से कटकर अलग हो गया। टाइगर फ ोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि कुम्भाणा बास निवासी कुलदीप बावरी बाजार में गाड़ा लगाकर गन्ने का ज्यूस बेचने काम करता है। सोमवार शाम सात बजे कुलदीप बाजार से रेहड़ा लेकर अपने घर गया और रेहड़ा को घर के अंदर खड़ाकर गेट बंद करने लगा। तभी कुलदीप का 7 वर्षीय पुत्र विष्णु गाड़े पर चढने लगा। उसका हाथ गन्ने की मशीन के फैन बेल्ट में आने से कट गया। उसे लूणकरणसर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बीकानेर रेफर किया गया। बीकानेर में भी हाथ को वापस जोड़ने का प्रबंधन नहीं हो पाया तो जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया।

Join Whatsapp 26