
विधायक की गाड़ी से घायल ट्रोमा कर्मचारी की हालत नाजुक, अब जयपुर में होगा इलाज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई की गाड़ी से घायल हुए ट्रोमा कर्मचारी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घायल मोहम्मद हसन को कुछ देर पहले आईसीयू में भर्ती कर दिया गया था। अब उसे परिजन जयपुर लेकर गए हैं। ट्रोमा सीएमओ डॉ. एल.के. कपिल के अनुसार हसन की जांघ की हड्डी यानी फीमर डेमेज हुई है। इससे फेफड़े की जटिलताएं उत्पन्न हो जाती है। उसकी हालत नाजुक थी। वह लाइफ डेंजर की स्थिति में था। जिसके कारण परिजन जयपुर लेकर गए हैं। बता दें कि आज सुबह हसन ट्रोमा सेंटर से ड्यूटी कर घर के लिए निकला था। वह पीबीएम के मुख्य द्वार से रोड़ पर आया तभी विधायक की गाड़ी से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। हालांकि उसके बाद विधायक ने ही घायल हसन को ट्रोमा सेंटर पहुंचवाया और अपनी गाड़ी सदर थाने में जमा करवाई। दुर्घटना के वक्त गाड़ी में विधायक, उनका गन मैन व ड्राईवर थे।


