Gold Silver

झूठी शिकायत से होमगार्ड को ट्रेप करवाना पड़ा महंगा, एसीबी ने परिवादी सहित तीन को पकड़ा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। एसीबी ने गुरुवार को अलवर कलेक्ट्रेट के होमगार्ड को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। कार्रवाई के दौरान होमगार्ड बार-बार कहता रहा। उसने रिश्वत नहीं ली लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी। मामले के दूसरे ही दिन शुक्रवार को झूठा ने मामले को झूठा बताकर होमगार्ड को छोड़ दिया। वहीं होमगार्ड के खिलाफ शिकायत करने वाले सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया। तीनों ने एसीबी को झांसा देने के लिए फर्जी तरीके से बनाया ऑडियो पेश किया था। मामले को लेकर एसीबी के डीएसपी महेंद्र के अनुसार हम इंसान हैं। भगवान नहीं। हमें तथ्य गलत दिए इसलिए उसके अनुसार काम किया। मामला समझ आया तब दोषियों महबूब और कपिल को पकड़ा। महबूब डाक विभाग में संविदा पर नौकरी करता है। कलेक्ट्रेट का होमगार्ड सहजूदीन निर्दोष है। ये आरोपी महबूत व कपिल। जिन्होंने झूठे मामले में होमगार्ड को फंसाया गया। ये आरोपी महबूत व कपिल। जिन्होंने झूठे मामले में होमगार्ड को फंसाया गया।

ये था मामला

एसीबी के डीएसपी महेंद्र ने बताया कि शिकायतकर्ता महबूब अली के घर में झगड़ा चल रहा था। परिवार में उसके हिस्से की जमीन नहीं मिली। इनकी जमीन को होमगार्ड सहजूदीन ने खरीद लिया था। तब महबूब ने होमगार्ड सहजूदीन को मना किया था कि उनके घर की जमीन नहीं खरीदे। उसे हिस्सा नहीं मिला है। होमगार्ड ने बात नहीं मानी और जमीन का सौदा कर लिया। इसके बाद महबूब ने होमगार्ड को सबक सिखाने की ठान ली। महबूब ने इस बारे में अपने भाई मकसूद को बताया था। मकसूद ने नगर निवासी कपिल को सारी बात बताई। महबूब, मकसूद व कपिल ने षडय़ंत्र रचा। इसके बाद एसीबी में होमगार्ड की ओर से रिश्वत मांगने की शिकायत की। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया। तब महबूब ने कपिल को होमगार्ड बना दिया। डीएसपी ने बताया हमारे कॉन्स्टेबल को दूर बैठा दिया था। इस बीच कपिल को होमगार्ड बनाकर नौकरी लगाने को लेकर रिश्वत मांगने की बात का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया। ऑडियो को एसीबी को सुना दिया। इसके बाद ट्रेप की कार्रवाई की गई। ट्रैप के समय की बातचीत एसीबी ने बाद में सुनी। तब पता लगा कि ट्रैप के समय होमगार्ड सहजूदीन ने भर्ती से संबंधित नहीं बल्कि प्लॉट के संबंध में बात की। यह सब करने में एसीबी ने देर कर दी। पहले एसीबी ने ट्रैप बता दिया। बाद में ऑडियो सुना तो मामला दूसरा निकला। इसके बाद एसीबी ने परिवादी बनकर आए महबूब व कपिल को पकड़ा। अब दोनों को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp 26