बीकानेर के एसडीएम कार्यालय में ट्रेप की कार्यवाही,एसीबी ने इनको दबोचा

बीकानेर के एसडीएम कार्यालय में ट्रेप की कार्यवाही,एसीबी ने इनको दबोचा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश भर में चल रही एसीबी की ताबड़तोड़ कार्यवाहियों के बीच बुधवार को जिला कलक्टर कार्यालय में स्थापित एसडीएम कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया की अगुवाई में हुई कार्यवाही में एसडीएम कार्यालय के पेशकार व एक अधिवक्ता को ट्रेप किया गया है। बताया जा रहा है कि एसडीएम कार्यालय का कनिष्क सहायक कम रीडर सत्यपाल सिंह व अधिवक्ता ओमप्रकाश भूमि का गलत अंकन को सही करने के एवज में रूपयों की मांग की थी। जिसकी पहली किश्त के रूप में 18 हजार रूपये दोनों जनों ने अन्य व्यक्ति को दिला दिए। रूपये लेने वाले व्यक्ति को एसीबी की कार्यवाही करने की भनक लगने पर वह फरार हो गया। फिलहाल ट्रेप हुए पेशकार व अधिवक्ता के पास से रूपये नहीं बरामद हुए। एसीबी टीम उनसे पूछताछ कर फरार हुए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

कार्यवाही में पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार खत्री मय स्टाफ साथ रहे।
इस एवज में ली राशि
परिवादी के जरिये इकरारनाम क्रयशुदा कृषि भूमि जिसके ऑनलाइन रिकार्ड में खसरा नंबर व भूमि का अंकन गलत होने से उपखंड कार्यालय से शुद्विकरण की कार्यवाही करवाने की एवज में परिवादी से आरोपी सतपाल सिंह द्वारा 18000 रूपये आरोपी सतपाल सिंह व एड ओमप्रकाश को दिलवाये।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |