
परिवहन मंत्री का काफिला दुर्घटनाग्रस्त, 4 पुलिसकर्मी समेत 5 जने जख्मी






अजमेर. परिवहन मंत्री ब्रिजेन्द्रसिंह ओला का काफिला गुरुवार को श्रीनगर रीको एरिया में राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में काफिले में शामिल क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और परिवहन विभाग की फ्लाइंग वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। परिवहन मंत्री की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एस्कॉर्ट कर रहे वाहन में एक एएसआई, तीन सिपाही व चालक जख्मी हो गए।
घायलों को जेएलएन अस्पताल में करवाया भर्ती
परिवहन मंत्री ब्रिजेन्द्रसिंह ओला के गुरुवार शाम उदयपुर से वाया श्रीनगर जयपुर लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर रीको इंडस्ट्रीयल एरिया से गुजरने के दौरान मंत्री ओला के वाहन के सामने अचानक मवेशी आ गया। ओला की कार के अचानक ब्रेक लगाते ही पीछे तेज गति में चल रहे वाहन टकराते चले गए। काफिले में सबसे पीछे चल रही पुलिस एस्कॉर्ट (परिवहन विभाग का उडऩ दस्ता) आरटीओ सुमन भाटी की कार और आगे चल रही मंत्री ओला की कार से टकरा गई। दुर्घटना में मंत्री ओला, आरटीओ भाटी के वाहन क्षतिग्रस्त हुए। दोनों बाल-बाल बच गए, जबकि एस्कॉर्ट वाहन में सवार एएसआई चेतन सिंह, सिपाही विकास चौधरी, ओमप्रकाश, कजौड़मल, परिवहन विभाग के चालक रूपसिंह घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर लिखे जाने तक उनका उपचार चल रहा था।
उदयपुर से लौट रहे थे ओला
जानकारी के अनुसार परिवहन मंत्री ओला 9 अगस्त को बांसवाड़ा मानगढ़ में राहुल गांधी के कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। वे बुधवार शाम उदयपुर में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार सुबह रवाना हुए। भीलवाड़ा में एक समारोह में शिरकत करने के बाद वे शाम को जयपुर के लिए रवाना हुए।
मंत्री ओला जयपुर रवाना
दुर्घटना में घायल पुलिस अधिकारी व जवानों के प्राथमिक उपचार के बाद उनकी कुशलक्षेम पूछकर मंत्री ओला जयपुर के लिए रवाना हो गए। घायलों में एएसआई चेतन सिंह के जबड़े, सिपाही कजौडमल के सीने में अन्दरूनी, चालक रूपसिंह के सिर में चोट आई, जबकि सिपाही विकास व ओमप्रकाश के मामूली चोट आई।


