
परिवहन विभाग का सिस्टम हुआ हैंग, लाइसेंस आवेदक परेशान





खुलासा न्यूज,बीकानेर। पिछले एक सप्ताह से परिवहन विभाग की ‘सारथी’ साइट नहीं चलने के कारण ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कार्य नही होने से ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक परेशान हैं। ड्राइविंग लाइसेंस न तो रिन्यूअल हो पा रहे है और ना ही नए ड्राइविंग लाइसेंस बन पा रहे हैं। आवेदक जब स्वय अथवा ई मित्र के मार्फत जैसे ही अप्लाई करने की कोशिश करते हैं,साइट पर रेड कलर में एरर लिखा हुआ दर्शाता हैं। ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल एवम स्थाई बनवाने के लिए लोग दूसरे शहरों और राज्यों में जहां काम करते है अथवा जहां पोस्टिंग है वहां अपना काम धंधा छोड़कर आते हैं लेकिन साइट नही चलने के कारण वापस मायूस होकर लौटना पड़ता हैं।
बीकानेर जिला परिवहन कार्यालय की बात करे तो साइट का सर्वर डाउन होने के कारण पिछले सात दोनो से ड्राइविंग लाइसेंस शाखा सुनी पड़ी हैं। लोग सुबह ऑफिस खुलते ही आते हैं और साइट चलने का इंतजार करते करते वापस लौट जाते हैं।
विभाग के कार्मिकों और उच्च अधिकारियों से पूछते है तो कोई संतुष्ट जवाब नही मिलता,जबकि विभाग में सरकारी सिस्टम पर सारथी वाहन निरंतर चल रहा हैं,जो अधिकारियों की आईडी से जुड़ा हुआ हैं। लेकिन परिवहन विभाग बीकानेर में ड्राइविंग लाइसेंस आवेदको के लिए लाइसेंस शाखा में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही दी जा रही।
इस संदर्भ में बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के एडवोकेट हनुमान शर्मा ने परिवहन मुख्यालय एवम जिला प्रशासन को भी अवगत कराया कि विभाग की शाखाओं में सारथी वाहन साइट निरंतर चल रही हैं परंतु ई मित्रो और आवेदक के इलेक्ट्रोनिक उपकरणों पर साइट बंद हैं।
तो जब तक सारथी साइट बंद है,ड्राइविंग लाइसेंस आवेदको के लिए विभाग को वैकल्पिक तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस शाखा में सुविधा देनी चाहिए और सारथी ड्राइविंग लाइसेन साइट नही चलने का रीजन पब्लिक में सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
ड्राइविंग लाइसेंस साइट नही चलने से लाइसेंस रिन्यूअल,डुप्लीकेट,नया ड्राइविंग लाइसेंस,लर्निंग लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण काम रुके हुए हैं कई आवेदको को समय के साथ साथ पेनल्टी के रूप में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। इससे विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा हैं,वह अलग।

