Gold Silver

REET परीक्षा के लिए परिवहन विभाग अलर्ट, बीकानेर में बनेगा कंट्रोल रूम

खुलासा न्यूज, बीकानेर ।   पुलिस उप निरीक्षक और नीट भर्ती परीक्षा के दौरान आवागमन में हुई असुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग ने रीट भर्ती परीक्षा के दौरान परिवहन की बेहतर व्यवस्था के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज परिवहन आयुक्त महेन्द सोनी ने इस संबंध में प्रदेश भर के आरटीओ डीटीओ की बैठक ली है. हाल ही में सम्पन्न हुई पुलिस उपनिरीक्षक और नीट भर्ती परीक्षा के दौरान प्रदेशभर में परिवहन को लेकर काफी अव्यवस्थाएँ दिखी हैं.परीक्षाओं की पूर्व जानकारी के  बाद भी राजस्थान रोडवेज प्रबंधन बसों की व्यवस्थाएं करने में पूरी तरह फैल साबित हुआ. बीकानेर समेत कई शहरों में परीक्षार्थी बसों के लिए भटकते दिखाई दिए.

26 सितंबर को होने वाली है रीट भर्ती परीक्षा:

वहीं बसों में लटक कर छतों में बैठकर भी काफी संख्या में अभ्यर्थी यात्रा करते दिखाई दिए. 26 सितंबर को होने वाली रीट भर्ती परीक्षा में ऐसा ना हो इसके लिए अब परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने कमान संभाली है. परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने आज रीट भर्ती में परिवहन की बेहतर सुविधा देने के लिए प्रदेशभर के आरटीओ डीटीओ की बैठक ली. बैठक में अपर परिवहन आयुक्त आकाश तोमर, महेंद्र खींची जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा और रोडवेज के अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में आयुक्त सोनी ने सभी आरटीओ ओर डीटीओ से उनके जिलों में संभावित अभ्यर्थियों की संख्या के बारे में जानकारी ली.सोनी ने सभी आरटीओ और डीटीओ को निर्देश दिए कि जिला कलक्टर के साथ समन्वय कर जिला शिक्षा अधिकारी के साथ मिलकर बैठक करें और सम्बंधित अधिकरियो के नंबर शेयर करें.

सभी अधिकारियों को दिए निर्देश:

सोनी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि रीट परीक्षा के दौरान परिवहन की कोई परेशानी अभ्यर्थियों को नहीं होनी चाहिए.सोनी ने कहा कि परीक्षा में अभी  12 दिन बाकी है ऐसे में समय रहते जिला स्तर पर ही सभी तरह की तैयारियां पूरी कर लें.सोनी ने कहा कि परीक्षा में 16 लाख से अधिक अभयर्थियों के शामिल होने की संभावना है इस सख्या को देखते हुए सभी को बेहतर प्रयास करने की जरूरत है,जिससे परीक्षा के दिन सामान्य यात्रियों को भी कोई तरह की परेशानी नहीं हो. सोनी ने सभी आरटीओ और डीटीओ को निजी बसों समेत सार्वजनिक परिवहन सेवा के वाहनों का डाटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं. परिवहन आयुक्त ने रीट परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों से भी अपील की है कि अगर संभव हो तो वह परीक्षा से दो-तीन दिन पहले ही सेंटर या उसके आसपास पहुंच जाएं जिससे परीक्षा के दिन उनको किसी तरह की असुविधा नहीं हो. पुलिस उपनिरीक्षक और नीट भर्ती परीक्षा के दौरान रोडवेज की बदइंतजामी के कारण सभी जगह अभ्यर्थी परेशान हुए थे.रीट भर्ती परीक्षा में अभयर्थियों की संख्या 16 लाख से अधिक बताई जा रही है.इस परीक्षा को प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा बताया जा रहा है.परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि परिवहन विभाग की कोशिश रहेगी कि सभी जिलों में समय पर अभ्यर्थियों को परिवहन की सेवा उपलब्ध कराई जाए इसके लिए परिवहन विभाग राजस्थान रोडवेज और रेलवे से भी भी कार्डिनेशन करेगा.

Join Whatsapp 26