यूआईटी की उदासीनता का शिकार ट्रांसपोर्ट नगर





बीकानेर। ट्रांसपोर्ट नगर बीछवाल में सड़कों की खराब हालत एवं जगह जगह कूड़े कचरे के ढ़ेर,गन्दगी अब उक्त जगह की मानो पहचान बन गए है, सड़के जगह जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, धँस चुकी है जिससे नित्य वाहन मालिकों, ट्रांसपोर्ट मालिकों एव राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि गत दिनों धंसी सड़क के कारण एक नवयुवक राजेन्द्र सिंह गिर गया मोटर बाइक से एव उसके तीन दांत टूट गए, सिर में 15 टांके आए है साथ ही हाथों पैरों में भी गंभीर चोटें आई है एव वो करीब 12 दिन अस्पताल में भी एडमिट रहा गनीमत रही की जान बच गई। डूंगरसिंह ने आरोप लगाया कि ट्रांसपोर्ट इलाका युआईटी के अन्तर्गत आता है और विभाग की उदासीनता का ही कारण है कि उक्त इलाके की इतनी खराब हालत हो गई है, टूटी एव क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण रोज छोटी मोटी घटना दुर्घटना तो होती रहती है लेकिन यही आलम रहा तो बड़ा नुकसान या बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।उनका कहना है वे जिला कलक्टर नमित मेहता से गुजारिश करेंगें की वो ट्रांसपोर्ट नगर की हालत देखें ताकि व्यवस्थाओं में शीघ्र अतिशीघ्र सुधार हो।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |