Gold Silver

पारदर्शी हो स्थायी स्थानान्तण नीति लागू

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश आह्वान पर दूसरे चरण में जिला मुख्यालय पर आज प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष आचार्य के नेतृत्व में जिला कलक्टर को प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के नाम 8 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि संगठन ने ज्ञापन में पिछले 18 माह से बकाया महंगाई भत्ते की कि़स्त को शुरु करने के आदेश जारी करने, अंशदाई पेन्शन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने ,पारदर्शी स्थायी स्थानांतरण नीति लागू करने ,शिक्षकों की वेतन विसंगतियां दूर करने,शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों को नियमित करने,सरकार द्वारा अपने चुनाव घोषणा पत्र में शिक्षा जगत के वादे पूरे करने,शिक्षकों को कम से कम 4 पदोन्नति के अवसर देने,30 पीएल ने आदि की माँगपत्र में मांगे रखी।ज्ञापन देने में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष आचार्य ,प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा,प्रदेश सलाहकार मोहम्मद इलियास जोइया, जिला मंत्री गोविंद भार्गव, जिला उपाध्यक्ष गुरुप्रसाद भार्गव ,तहसील अध्यक्ष (बीकानेर)अजय भाटी ओर जिला संगठन मंत्री लोकेश खोखर आदि शामिल थे।

Join Whatsapp 26