
मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ कारगिल दिवस के उपलक्ष पे होगा रक्तदान






खुलासा न्यूज । मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ की संस्थापक उषा कंवर ने बताया की आज मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ कार्यालय में मीटिंग रखी गई जिसमें सब की सहमति से आने वाली 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया
इस मौके पर आरती पुरोहित, संतोष डेलु,भगवती स्वामी, विमला स्वामी,जमना, किरण तातेड, मोनिका ,सीमा पारीक, कमला शर्मा, मिथलेश, मनोज अवस्थी, करण सिंह, भागीरथ स्वामी, मेहश स्वामी, हेमंत तोमर, सोहनलाल, आदि उपस्थित रहे


